
मऊगंज। जिला पुलिस बल मऊगंज द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम मऊगंज में पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारों के लिए आहार एवं पोषण, मानसिक स्वास्थ्य तथा नशामुक्ति शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य पुलिसकर्मियों को तनावमुक्त, स्वस्थ और नशे से दूर जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना रहा। शिविर में सीएचसी मऊगंज के डॉक्टर पंकज पांडेय ने स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों की अनियमित ड्यूटी और तनावपूर्ण कार्यप्रणाली के कारण उन्हें स्वस्थ आहार, मानसिक संतुलन और नशामुक्त जीवन की आवश्यकता सबसे अधिक होती है। इस दौरान उन्होंने संतुलित भोजन, तनाव प्रबंधन, योग एवं नियमित स्वास्थ्य जांच की महत्ता पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक मऊगंज दिलीप सोनी, एसडीओपी साची पाठक, प्रभारी रक्षित निरीक्षक अमित विश्वकर्मा, थाना प्रभारी मऊगंज, तथा पुलिस विभाग के अनेक अधिकारी–कर्मचारी एवं उनके परिवारजन उपस्थित रहे। अधिकारियों ने इस आयोजन को एक सराहनीय पहल बताते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर पुलिस बल के स्वास्थ्य और मनोबल को मजबूत करते हैं।शिविर में नशामुक्ति को लेकर विशेषज्ञों ने विस्तृत काउंसलिंग और मोटिवेशनल सत्र लिए। उन्होंने व्यसन से होने वाले दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए नशा छोड़ने के उपाय भी बताए। उपस्थित पुलिसकर्मियों और परिवारजनों ने इस आयोजन को अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक बताया।

जिला पुलिस बल मऊगंज द्वारा आयोजित यह शिविर स्वास्थ्य, जागरूकता और सकारात्मक जीवनशैली की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।













