ट्रंप का चीन पर हमला: विक्ट्री परेड को बताया साजिश का मंच

अमेरिकी राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन की भव्य विक्ट्री परेड को लेकर भड़के हुए नजर आए और उन्होंने इसे अमेरिका के खिलाफ साजिश का मंच बताया। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन अमेरिका के खिलाफ एकजुट होकर योजनाएं बना रहे हैं। उन्होंने तीखे अंदाज में लिखा—“राष्ट्रपति शी और चीन की जनता को मेरी शुभकामनाएं। कृपया मेरी गर्मजोशी भरी बधाई पुतिन और किम जोंग उन को भी दें, क्योंकि आप सब मिलकर अमेरिका के खिलाफ साजिश कर रहे हैं।”

ट्रंप ने अपने बयान में इतिहास का हवाला देते हुए सवाल उठाया कि क्या चीन कभी उन अमेरिकी सैनिकों का सम्मान करेगा जिन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान चीन को जापानी आक्रमण से मुक्त कराने में खून बहाया। उन्होंने कहा, “सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या शी जिनपिंग यह याद करेंगे कि चीन की आज़ादी और गौरव की खोज में कितने अमेरिकी शहीद हुए। मुझे उम्मीद है कि उनके बलिदान को उचित सम्मान मिलेगा।”

दरअसल, चीन ने बुधवार को जापान पर मिली जीत की 80वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भव्य सैन्य परेड आयोजित की। इस समारोह में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन की मौजूदगी ने इसे और भी खास बना दिया। परेड में चीन ने पहली बार अपने कई आधुनिक हथियार और रणनीतिक उपकरण दुनिया के सामने पेश किए, जिनमें थल, जल और वायु आधारित हथियारों के साथ ड्रोन और उन्नत युद्ध सामग्री शामिल थे।

इस मौके पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपने संबोधन में देश को ‘अजेय’ बताते हुए शांति और विकास का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि चीन हमेशा शांतिपूर्ण विकास के मार्ग पर चलेगा और मानवता के साझा भविष्य के लिए काम करेगा। शी ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी को विश्व स्तरीय बनाने और राष्ट्रीय संप्रभुता तथा क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने की भी अपील की।

ट्रंप के बयान से साफ है कि अमेरिका और चीन के बीच भू-राजनीतिक तनातनी और गहराती जा रही है। वहीं, चीन ने अपनी ताकत और सहयोगियों के साथ वैश्विक मंच पर यह स्पष्ट संकेत दे दिया है कि वह न सिर्फ अतीत की यादों को जीवित रखना चाहता है बल्कि भविष्य की दिशा तय करने का भी इरादा रखता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें