
कसरावद नगर की कन्या प्राथमिक विद्यालय में लंबे समय से बारिश के दिनों में कीचड़ की समस्या बनी हुई थी। विद्यालय का ग्राउंड और रास्ते कीचड़ से भर जाने के कारण छोटे-छोटे बच्चों को रोजाना आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। कई बार बच्चे कीचड़ में फिसलकर गिर जाते और उनकी पढ़ाई प्रभावित होती।
स्थिति को गंभीरता से देखते हुए विद्यालय की शिक्षिकाओं सुनीता वर्मा और शाकिर पठान ने नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेंद्र यादव से संपर्क कर समस्या से अवगत कराया। शिकायत को संज्ञान में लेते ही नगर पंचायत ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और स्कूल परिसर में मुरूम डलवाने का काम कराया। इसके साथ ही रास्ते को समतल करने के लिए जेसीबी मशीन का उपयोग किया गया, ताकि बच्चे आसानी से स्कूल तक पहुँच सकें।
इस प्रयास से विद्यालय आने-जाने वाले बच्चों को कीचड़ और गंदगी से छुटकारा मिला है। अब छात्र सुरक्षित और आराम से स्कूल पहुँच पाएंगे। नगर निकाय और शिक्षकों की इस संवेदनशील पहल से न सिर्फ बच्चों में खुशी का माहौल है, बल्कि अभिभावक भी संतोष महसूस कर रहे हैं। यह कदम शिक्षा के अनुकूल वातावरण तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कार्य साबित हुआ है।













