
रायपुर से — भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे एकदिवसीय (ODI) मैच में, भारत की पारी चमकदार रही — Virat Kohli ने 102 रन की जबरदस्त पारी खेली, जबकि Ruturaj Gaikwad ने अपना पहला वनडे शतक (105 रन) जमाया। दोनों के इस धमाकेदार योगदान की मदद से भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 358 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
हालाँकि, इस बड़े स्कोर के बावजूद भारत को जीत हासिल नहीं हो सकी — दक्षिण अफ्रीका ने 49.2 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 362 रन बना डाले, और 4 विकेट से मैच जीत लिया। यह 50-ओवर प्रारूप में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक के सबसे बड़े रन चेज़ में से एक था।
दक्षिण अफ्रीका की जीत की नींव रखी Aiden Markram ने — उन्होंने 110 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर “Player of the Match” का खिताब अपने नाम किया। इसके साथ ही Matthew Breetzke और Dewald Brevis ने भी महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारियाँ खेली — इस साझेदारी ने रन-रेट बनाए रखा और भारत की गेंदबाजी व फील्डिंग को पूरी तरह से चुनौती दी।
इस हार के बाद सीरीज़ अब 1-1 से बराबर हो गई है। अब अंतिम और निर्णायक मुकाबला रविवार को विशाखापत्तनम में खेले जाएगा — जहाँ से तय होगा कि इस सीरीज़ की बाज़ी कौन मारेगा।













