रणजी में इतिहास: मेघालय के आकाश ने लगातार 8 गेंदों पर 8 छक्के

क्रिकेट की दुनिया में छक्कों के अनेक रिकॉर्ड दर्ज हैं—युवराज सिंह द्वारा 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंदों पर लगाए गए लगातार छह छक्के आज भी लोगों की जुबान पर हैं। उससे पहले रवि शास्त्री ने रणजी ट्रॉफी में छह गेंदों पर छह छक्के जमाकर इतिहास रचा था। लेकिन अब क्रिकेट इतिहास में एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है, जिसने इन सभी उपलब्धियों को नए स्तर पर पहुंचा दिया है।

सूरत में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मैच में मेघालय के बल्लेबाज आकाश कुमार चौधरी ने ऐसा कारनामा किया, जिस पर यकीन करना मुश्किल है। आकाश ने सिर्फ एक ओवर में लगातार 8 गेंदों पर 8 छक्के जड़ डाले। यह रिकॉर्ड सिर्फ छह गेंदों पर छह छक्कों का नहीं है—यह उससे भी आगे बढ़कर आठ छक्कों का कमाल है।

आकाश की यह तूफानी पारी अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेली गई। 25 वर्षीय इस युवा बल्लेबाज ने केवल 14 गेंदों पर नाबाद 50 रन ठोक दिए। यही नहीं, इस पारी के साथ आकाश ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। उन्होंने यह कमाल 11 गेंदों में 50 रन बनाकर किया, जो इंग्लैंड के बेन वाइट के 12 गेंदों में बनाए गए रिकॉर्ड से तेज है।

रिकॉर्ड ऐसे बना—

  • लगातार 8 गेंदों पर 8 छक्के

  • 14 गेंदों पर 50 रन, नाबाद

  • 11 गेंदों में फर्स्ट क्लास इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी

आकाश इससे पहले के दिग्गजों की सूची में तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए हों। उनसे पहले यह कमाल सबसे पहले 1968 में महान बल्लेबाज सर गैरी सोबर्स ने किया था। फिर 1984-85 में Ravi Shastri ने यह उपलब्धि हासिल की।

युवराज सिंह का रिकॉर्ड टी-20 फॉर्मेट में है—2007 टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के बॉलर स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ही ओवर में छह छक्के लगाकर देश को रोमांचित करने वाली याद आज भी ताजा है।

लेकिन रणजी के इस मुकाबले में आकाश के आठ छक्कों ने नई इबारत लिख दी है। मेघालय का यह बल्लेबाज अब दुनिया की नजरों में है और क्रिकेट जगत में उसकी इस तूफानी पारी की चर्चा हर जगह हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें