
अमरपाटन। पुलिस मुख्यालय द्वारा संचालित “बाल मित्र योजना” के अंतर्गत अमरपाटन थाना पुलिस ने स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को थाना भ्रमण कराया। इस अवसर पर थाना प्रभारी विजय सिंह परस्ते एवं थाना स्टाफ ने बच्चों को थाने के विभिन्न विभागों का परिचय कराया और वहाँ कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कार्यों की जानकारी दी।
भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को गुड टच और बैड टच के बीच अंतर समझाया गया, साथ ही बाल अपराधों की रोकथाम और सायबर अपराधों से बचाव के उपाय भी बताए गए। बच्चों को महिला एवं बाल सुरक्षा से जुड़े नियम, डायल 112 की कार्यप्रणाली और ट्रैफिक नियमों की विस्तृत जानकारी भी दी गई।
थाना प्रभारी विजय सिंह परस्ते ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस हमेशा बच्चों और नागरिकों की सुरक्षा के लिए तत्पर रहती है। किसी भी आपात स्थिति में वे निसंकोच पुलिस से संपर्क कर सकते हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना, पुलिस पर विश्वास कायम करना और उन्हें उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारी देना था।













