कांग्रेस की विशाल बाइक रैली, किसानों की समस्याओं को लेकर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

नरसिंहगढ़। किसानों की समस्याओं और क्षेत्र की विभिन्न जनहित मांगों को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को नगर में विशाल बाइक रैली निकाली। पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रियव्रत सिंह खींची के नेतृत्व में यह रैली सागपुरा चौराहा से प्रारंभ हुई और नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए विजय स्तंभ सूरजपोल पर संपन्न हुई।

बाइक रैली व सम्मेलन के बाद ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम सुशील कुमार को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों की बारिश से बर्बाद हुई फसलों का सर्वे कराने की मांग प्रमुख रही। साथ ही नरसिंहगढ़ जनपद क्षेत्र में कुछ लाडली बहनों को लेकर पुनः लाडली बहना पोर्टल चालू करने, नगर में सिटी पोर्शन रोड निर्माण और पार्वती पुल का निर्माण जल्द से जल्द कराने सहित कई जनहित मांगें शामिल की गईं।

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रियव्रत सिंह खींची ने कहा कि यदि ज्ञापन में दर्ज मांगों का शीघ्र निराकरण नहीं हुआ, तो 20 सितंबर को राजगढ़ में “किसान न्याया यात्रा” का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने साफ किया कि कांग्रेस किसानों और बहनों के अधिकारों के लिए संघर्षरत है और उनकी आवाज सरकार तक पहुँचाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष पर्वत सिंह यादव, पूर्व विधायक गिरीश भंडारी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह गुर्जर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मंजूलता शिवहरे, नगर पालिका अध्यक्ष कविता वर्मा, गोविंद सिंह गुर्जर, लोकेन्द्र वर्मा, मधुरूप सिंह सोनगरा और मनोज महावर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें