
मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध बेलौही जलप्रपात शुक्रवार दोपहर उस समय सनसनीखेज बन गया, जब ग्रामीणों ने जलधारा में एक अज्ञात शव तैरता हुआ देखा। घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अजय खोबरागड़े अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
हालांकि, जलप्रपात की दुर्गम पहाड़ियों और फिसलन भरी चट्टानों के कारण शुक्रवार को शव को बाहर निकालना संभव नहीं हो पाया। आखिरकार शनिवार सुबह ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर शव को बाहर निकाला।
शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल मऊगंज भेज दिया गया है। थाना प्रभारी के अनुसार, शव काफी पुराना और क्षतिग्रस्त स्थिति में है, जिससे मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।
फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने आसपास के सभी थानों को गुमशुदगी की सूचना भेजी है और शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। इस रहस्यमय मामले की जांच में पुलिस गंभीरता से जुटी हुई है।













