“एल्विश यादव की शादी 25 दिसंबर को उदयपुर में? वीडियो वायरल, फैंस असमंजस में”

 

पॉपुलर यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर एल्विश यादव एक बार फिर चर्चा में हैं, और इस बार वजह है उनकी शादी की खबरें। सोशल मीडिया पर पिछले कुछ समय से इस विषय को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही थीं, लेकिन अब इस गॉसिप में एक नया मोड़ आया है। दरअसल, हाल ही में कॉमेडी शो “लाफ्टर शेफ्स” के एक प्रोमो वीडियो ने तहलका मचा दिया है। इस वीडियो में शो के होस्ट कृष्णा अभिषेक एल्विश से मजाकिया लहजे में कहते हैं, “अब कोई खाना बनाने वाली भी ले आओ।” इस पर एल्विश मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं – “वो तो आ रही है।” यहीं नहीं रुकता मामला। शो में मौजूद कॉमेडियन भारती सिंह बीच में आकर बड़ा खुलासा कर देती हैं। वो कहती हैं कि एल्विश यादव 25 दिसंबर 2025 को शादी करने जा रहे हैं, और शादी का वेन्यू होगा उदयपुर। एल्विश भी इस पर हामी भरते हुए कहते हैं, “हां, उदयपुर ही सही रहेगा।”

मज़ाक या हकीकत? फैन्स में मचा हड़कंप

वीडियो सामने आने के बाद से फैन्स के बीच जबरदस्त हलचल मच गई है। कुछ लोग एल्विश को शादी की बधाइयां दे रहे हैं, तो कई लोग इसे केवल एक शो का मजाकिया हिस्सा मान रहे हैं। सवाल ये है कि क्या वाकई एल्विश की शादी फिक्स हो गई है या यह सिर्फ प्रमोशनल स्टंट है? एल्विश यादव के मजाकिया अंदाज़ और ट्रोलिंग स्टाइल को देखते हुए कई यूजर्स इसे मजाक ही मान रहे हैं, वहीं कुछ को लग रहा है कि यह एल्विश का शादी को लेकर पहला संकेत हो सकता है। हालांकि, एल्विश की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

कौन हैं एल्विश यादव?

हरियाणा के रहने वाले एल्विश यादव ने यूट्यूब पर देसी कॉन्टेंट के जरिए अपनी एक अलग पहचान बनाई। उनकी शख्सियत में गांव का ठाठ भी है और इंटरनेट का क्रेज भी। 2023 में ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में वाइल्ड कार्ड से एंट्री लेकर उन्होंने सबको चौंका दिया और शो जीतकर करोड़ों लोगों का दिल भी।

निजी ज़िंदगी रहती है हमेशा लाइमलाइट में

एल्विश यादव की पर्सनल लाइफ भी हमेशा लोगों की दिलचस्पी का विषय बनी रहती है। वह किसे डेट कर रहे हैं, ये सवाल अक्सर सोशल मीडिया पर छाया रहता है। अब जब उन्होंने खुद एक संभावित डेट और वेन्यू का नाम लिया है, तो फैन्स की उत्सुकता और भी बढ़ गई है।

तो क्या वाकई होगी शादी?

क्या 25 दिसंबर 2025 को एल्विश वाकई शादी के बंधन में बंधेंगे? या यह सिर्फ एक स्क्रिप्टेड मस्ती थी? इस पर फिलहाल सस्पेंस बरकरार है। लेकिन इतना तय है कि एल्विश यादव एक बार फिर इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहे हैं – इस बार अपनी शादी की खबरों को लेकर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें