नईगढी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लूट के आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार

मऊगंज जिले के थाना नईगढी क्षेत्र में हुई लूट की वारदात का पुलिस ने महज़ 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह त्वरित कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मऊगंज दिलीप कुमार सोनी के निर्देशन एवं एसडीओपी मऊगंज सचि पाठक के मार्गदर्शन में की गई, जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस की सक्रियता साफ तौर पर देखने को मिली।

दिनांक 17 दिसंबर 2025 को फरियादी राजेन्द्र कुशवाहा पिता शेषमणि वर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम डीही (बैजला) थाना नईगढी जिला मऊगंज, थाना नईगढी उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह उसी दिन अपनी बहन के साथ अष्टभुजा कूड़ा घूमने गया था। देवलहा कूड़ा के पास खड़े होकर वह फोटो खींच रहा था, तभी वहां तीन युवक पहुंचे और फरियादी व उसकी बहन के साथ मारपीट करते हुए 5000 रुपये नगद, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस और पर्स लूटकर मौके से फरार हो गए।

घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना नईगढी में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक दर्ज कर धारा 309 बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। थाना प्रभारी नईगढी जगदीश सिंह ठाकुर द्वारा तत्काल पुलिस टीम को घटनास्थल रवाना किया गया, जहां आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर आरोपियों की पहचान रहीम खान एवं रसीद खान के रूप में हुई।

पहचान के तुरंत बाद थाना प्रभारी द्वारा विशेष टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। पुलिस की मुस्तैदी के चलते चंद घंटों के भीतर दोनों आरोपी अब्दुल रहीम खान एवं रसीद खान को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने लूट की वारदात को स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने फरियादी से रियलमी कंपनी का मोबाइल, बोल्ट कंपनी का ब्लूटूथ एवं नगद राशि लूटकर फरार होने की योजना बनाई थी।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मशरूका भी बरामद कर लिया है, जिसमें एक रियलमी कंपनी का मोबाइल जिसकी कीमत लगभग 20 हजार रुपये, एक बोल्ट कंपनी का ब्लूटूथ जिसकी कीमत लगभग 1500 रुपये एवं 2500 रुपये नगद शामिल हैं। कुल जप्त मशरूका की कीमत करीब 24 हजार रुपये बताई गई है। एक अन्य आरोपी की तलाश पुलिस द्वारा लगातार की जा रही है।

गिरफ्तार दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय जेआर के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। इस पूरी कार्रवाई में थाना नईगढी पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा, जिसमें उनि जगदीश सिंह ठाकुर, सउनि पवन अवस्थी, सउनि नारायण पाण्डेय, प्रधान आरक्षक रामकुमार भास्कर, आरक्षक दिवाकर सिंह, अविनाश सिंह, प्रकाश कुशवाहा, सुरेन्द्र यादव, चन्दन यादव एवं सैनिक पवन मिश्रा शामिल रहे।

नईगढी पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं और आम जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें