दिल्ली ट्रैफिक पर जर्मन महिला का वीडियो वायरल

दिल्ली के ट्रैफिक हालात को लेकर हाल ही में एक जर्मन महिला का बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह महिला राजधानी दिल्ली की सड़कों पर दिखाई देने वाली अव्यवस्था को देखकर इतनी हैरान हुई कि उसने अपना कैमरा ऑन किया और अपने अनुभव को दुनिया के साथ साझा कर दिया। वीडियो में वह “वेलकम टू दिल्ली” कहकर शुरुआत करती है और फिर सड़क के उस नजारे को दिखाती है जहां गाड़ियां किसी भी तय लेन में नहीं चल रहीं, बल्कि हर वाहन जैसे अपनी-अपनी दिशा में भागता हुआ सा नजर आ रहा है। महिला वीडियो में स्पष्ट रूप से कहती है कि, “ऐसा जर्मनी में कभी देखने को नहीं मिलेगा।” उसकी यह टिप्पणी भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स के बीच चर्चा का बड़ा कारण बन गई है।

वीडियो में दिखाई दे रहा दृश्य किसी भी बड़े महानगर की सड़कों पर रोज देखने को मिलता है—जहां लेन अनुशासन लगभग गायब है, ड्राइवर जहां थोड़ी सी जगह दिखे उधर से वाहन निकालने की कोशिश करते हैं और ट्रैफिक अपने-आप किसी तरह चलता ही रहता है। जर्मन महिला इस नजारे को देखकर दंग रह जाती है और कहती है कि उसके देश में ट्रैफिक नियम इतने सख्त हैं कि यहां जैसी स्थिति वहां की किसी भी सड़क पर संभव नहीं हो सकती। उसकी आवाज़ में आश्चर्य के साथ हल्की चिंता भी साफ सुनाई देती है।

महिला ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसे कुछ ही घंटों में लाखों लोगों ने देख लिया। प्रतिक्रियाओं की बात करें तो कई भारतीय यूजर्स ने उसकी बात का समर्थन करते हुए स्वीकार किया कि भारत में सड़क सुरक्षा नियमों का पालन काफी कमजोर है। एक यूजर ने लिखा, “भारत जितना भी डेवलप हो जाए, लेकिन लोगों की ड्राइविंग आदतें नहीं बदलतीं।” वहीं एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि इस तरह की ड्राइविंग सिर्फ ट्रैफिक जाम बढ़ाती है नहीं बल्कि सड़क हादसों की संभावनाएं भी कई गुना बढ़ा देती है।

सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इसे भारत की “अस्त-व्यस्त लेकिन चलती रहने वाली ट्रैफिक संस्कृति” बताया, जबकि कई लोगों ने इस वीडियो को एक तरह की चेतावनी माना और कहा कि भारत को सड़क नियमों के पालन को लेकर और सख्त कदम उठाने होंगे। वीडियो ने एक बार फिर यह सवाल उठा दिया है कि क्या भारत में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने की ज़रूरत अब गंभीर स्तर पर नहीं आ गई है? जर्मन महिला की नजर से देखा गया यह दृश्य भारत की सड़कों की उस सच्चाई को दिखाता है जो हम रोज देखते तो हैं, लेकिन शायद नजरअंदाज कर देते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें