
धरमपुरा ओवरब्रिज पर गुरुवार देर शाम बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें तेज रफ्तार बाइक ने एक मजदूर को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मजदूर कई फीट दूर जाकर गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक की रफ्तार बेहद तेज थी और चालक ने संतुलन खोते ही सीधे मजदूर को कुचल दिया।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत घायल मजदूर को सड़क किनारे से हटाकर एसडीएम अस्पताल पहुँचाया, जहां उसकी हालत बेहद नाज़ुक बताई जा रही है। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रीवा रेफर कर दिया है क्योंकि सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ओवरब्रिज पर आए दिन तेज रफ्तार वाहन दौड़ते हैं, लेकिन किसी तरह की रोक-टोक नहीं होने से हादसे बढ़ते जा रहे हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए। फिलहाल दुर्घटना में शामिल बाइक और उसके चालक का पता लगाया जा रहा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है ताकि जिम्मेदार आरोपी को जल्द पकड़ा जा सके।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ओवरब्रिज पर स्पीड कंट्रोल और नियमित गश्त की व्यवस्था की जाए ताकि ऐसे हादसों पर रोक लग सके।
यह घटना एक बार फिर सवाल उठाती है कि आखिर तेज रफ्तार का आतंक कब थमेगा और मजदूरी कर घर चलाने वाले गरीब लोग कब सुरक्षित रहेंगे?













