
मऊगंज। लौर थाना क्षेत्र के ढेरहई गांव में रविवार शाम लगभग 4 बजे बड़ा हादसा हो गया। गांव के पास स्थित पुल पर बने गहरे गड्ढे के कारण एक बाइक अचानक अनियंत्रित होकर उछल गई, जिससे बाइक पर पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सीतापुर निवासी राजन कोल अपने पति गुलाब कोल के साथ कसियार गांव स्थित मायके जा रही थीं। जैसे ही उनकी बाइक ढेरहई गांव के पुल के पास पहुँची, पुल की जर्जर स्थिति और बड़े गड्ढे से बाइक जोर से उछली। अचानक हुए झटके से पीछे बैठी राजन कोल संतुलन खो बैठीं और सड़क पर गिर गईं।
गिरने के बाद महिला सड़क पर ही तड़पती रहीं। हादसे में राजन कोल के सिर के साथ-साथ शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत उनके परिजनों को सूचना दी और घायल महिला को लौर 108 की मदद से मऊगंज सिविल अस्पताल पहुंचाया।
डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत नाजुक बताई। गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है।
हादसे की सूचना मिलते ही लौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, घटना स्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक जांच शुरू कर दी। पुल की खराब हालत और गड्ढों की वजह से क्षेत्र में पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं, लेकिन अब तक मरम्मत नहीं होने से स्थानीय लोगों में नाराज़गी देखी जा रही है।













