यूट्यूबर ‘यात्री डॉक्टर’ यानी नवांकुर से हरियाणा पुलिस करेगी पूछताछ, ज्योति मल्होत्रा संग वायरल हुई थी फोटो

Navankur choudhary yatri doctor
Image Source : SOCIAL
नवांकुर चौधरी से हरियाणा पुलिस करेगी पूछताछ

आईएसआई के लिए जासूसी करने के मामले में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में हैं। ज्योति मल्होत्रा से पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियां लगातार पूछताछ कर रही हैं। इस बीच ज्योति मल्होत्रा की रिमांड को चार दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ ज्योति मल्होत्रा के साथ हरियाणा के एक और यूट्यूबर नवांकुर की तस्वीर वायरल हो रही है। नवांकुर यात्री डॉक्टर नाम से ट्रैवल व्लॉगिंग चैनल यूट्यूब पर चलाते हैं। बता दें कि हरियाणा पुलिस नवांकुर से भी अब पूछताछ करने वाली है। बता दें कि पाकिस्तानी दूतावास में आयोजित पार्टी में ज्योति और नवांकुर एक साथ दिखे थे। बता दें कि नवांकुर ने भी पाकिस्तान की यात्रआ कर उसका वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था। नवांकुर फिहलाह आयरलैंड में हैं और जब वो भारत लौटेंगे तो उनसे पुलिस पूछताछ करेगी।  

ज्योति मल्होत्रा की बढ़ाई गई रिमांड

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ी गई ज्योति मल्होत्रा की रिमांड चार दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा का रात 11:30 बजे ही मेडिकल करवा लिया था। उसके बाद आज सुबह 9:30 बजे कोर्ट में पेश किया गया। अभी तक की जांच में एंजेसियों के हाथ कई अहम जानकारी लगी है। ज्योति मल्होत्रा के कबूलनामे से ये साफ हो गया है कि वह पाकिस्तान के इशारों पर काम कर रही थी। ज्योति पाकिस्तान हाई कमीशन के अफसर दानिश के लगातार संपर्क में थी। पूछताछ में ज्योति मल्होत्रा ने बताया कि वह साल 2023 में पाकिस्तान जाने के लिए वीजा लगवाने के संबंध में पाकिस्तान हाई कमीशन दिल्ली गई थी। जहां उसकी मुलाकात अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई। दानिश का मोबाइल नंबर लेने के बाद उससे बात करने लगी थी।

पाकिस्तान में किससे मिली ज्योति?

ज्योति ने अपने बयान में बताया है कि वह दानिश के कहने पर दो बार पाकिस्तान की यात्रा की थी। दानिश के कहने पर ही वह पाकिस्तान में अली हसन से मिली थी, जो वहां उसके रुकने और घूमने-फिरने का इंतजाम किया था। पाकिस्तान में अली हसन ने ही ज्योति की पाकिस्तानी सिक्योरिटी और इंटेलिजेंस के अधिकारियों से मुलाकात करवाई थी। वहां पर ही वह शाकिर और राणा शहबाज से भी मिली थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें