
इटावा के बिजलीघर में पूजा-पाठ।
गर्मी का मौसम आ चुका है। लोगों ने अपने घरों में एसी, पंखे और फ्रिज जैसे इलेक्ट्रिक उपकरणों का उपयोग करना बढ़ दिया है। ऐसे में बिजली विभाग को अधिक लोड की समस्या झेलनी पड़ती है और कई जगहों पर पॉवर कट भी देखी जाती है। अब उत्तर प्रदेश के इटावा में बिजली व्यवस्था को बेहतर ढंग से चलाने के लिए बिजली विभाग ने प्रभु राम की शरण ली है। अधिकारियों ने बिजलीघर में सुंदरकांड पाठ और भंडारे का आयोजन कराया है। आइए जानते हैं पूरा मामला।
क्या है पूरा मामला?
इटावा में भीषण गर्मी में बिजली व्यवस्था को बेहतर ढंग से चलाने के लिए इटावा का बिजली विभाग प्रभु राम की शरण में है। बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता ने भीषण गर्मी से कष्ट दूर करने एवं उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली देने के लिए बिजलीघर में सुंदरकांड पाठ के साथ ही भंडारे का आयोजन किया है।
सुन्दर कांड पाठ के साथ भंडारे का आयोजन
भीषण गर्मी के चलते इन दिनों बिजली का लोड बढ़ने के चलते जहां इन दिनों विभाग को बिजली आपूर्ति को सुचारू रूप से चलाने के लिए अधिकारी तो अधिकारी, कर्मचारी भी रात दिन एक किए हुए हैं। लेकिन बिजली फॉल्ट है कि रुकने का नाम ही नहीं ले रही। उमस भरी गर्मी में जहां लोगों का हाल बेहाल है। निर्बाध बिजली आपूर्ति देने के लिए जब विभाग के सारे जतन फेल हुए तो थक हार कर अधिशाषी अधिकारी ने समस्त कर्मचारियों के साथ बिजलीघर में उपभोक्ताओं एवं कर्मचारियों के कष्टों को दूर करने के लिए सुन्दर कांड पाठ के साथ भंडारे का आयोजन किया।
कितना है बिजली का लोड?
जानकारी के मुताबिक, इटावा शहर में 66,651 वैद्य कनेक्शन धारी हैं जिनका 177.92 मेगा वॉट का लोड है। गर्मियों में 20 प्रतिशत तक मांग बढ़ जाती है जिसके चलते विभाग को निर्बाध विद्युत आपूर्ति में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। (रिपोर्टर: मोहम्मद फारिक)
ये भी पढ़ें- दरिंदगी की 7 सालों की दास्तां: बेटी को पढ़ने के लिए मालिक के पास भेजा पिता, बनी हवस की शिकार













